
गाँव में ठेके के खुलने पर हुआ विवाद | गाँव वाले ठेके के हुए खिलाफ |सरपंच साहब ने बताया की पंचायत व गाँव वाले इस चीज के सक्त खिलाफ है क्यूँकि वही स्टेडियम ,गुरुद्वारा व साथ ही मंदिर है और गाँव वालों का कहना है की वहा युवा बच्चे खेलते है तो ठेके की वजह से युवाओं का ध्यान भटक सकता है |
साथ ही गाँव वालों का कहना है की अगर यहाँ ठेका खुलता है तो यहाँ ठेके की आढ़ में और भी नशे चलेंगे जिसकी वजह से युवाओं का ध्यान भटकाया जायेगा | इसी को देख कर गाव के सारी युवा पीढ़ी सरपंच के घर के सामने घरना डालके बेठे है | और उनका कहना है की उन्हें गाँव में ठेका बिलकुल नहीं चाहिए |
साथ ही वहां मंदिर व गुरुद्वारा है और वहां श्याम के समय गाँव की लड़कियां सैर करने आती है क्यूँकि वहा का मोहोल सही है अगर वहां ठेका खुलता है तो वहां का मोहोल बिगड़ जायेगा और गाँव की बहिन बेटी को गाँव के लोग बेफिकर होकर बहार नहीं भेज सकेंगे |इसी वजह से गाँव के लोग ठेके के बिलकुल खिलाफ है |
गाँव वालो का कहना है की उनकी प्रशासन से यही मांग है की वह चाहे गाँव से 500 मीटर दूर ठेका हो तो उनके कोई आपति नहीं है लेकिन वह गाँव के अंदर ठेका होने के साफ़ खिलाफ है |
First published on: August 18, 2025 12:37 PM