
सिकंदर पुर युवा क्लब के मेंबरों ने जब नशा बेचने वालो के खिलाफ आवाज उठाई तो नशेड़ियों ने उन्हें दी धमकी जिसने सबसे पहले नो पर डॉक्टर साहब थे। डॉक्टर शब का कहना है की जब भी कोई व्यक्ति नशा मुक्त करने के लिए आगे आता है तो वह उन्हें फ़ोन पे धमकी देते है।
जैसे ही वह शाम को अपने मेडिकल स्टोर पर बैठे थे तो पाँच नशेड़ियों ने आकर कापे , दस्तों व पिस्तौलों से उनपर हमला किया। गाँव वालों का कहना है की सरपंच भी उन नशेड़ियों का पूरा साथ दे रहे है वाह नहीं चाहते की गांव में नशा खत्म हो।
डॉक्टर साहब ने बताया की उनके हमला करने से पहले ही उन्होंने एक से दस्ता छिन्न कर उसके सिर पर मारा जिसे वह डर कर भाग गए वरना शयद वह डॉक्टर साहब को मार कर जा सकते थे। अब उनका कहना है की उन्होंने नशेड़ियो की पिस्टल पुलिस को बरामद करवा दी है। और आगे की करवाई वह पूरे मामले की जाँच करके करवाएँगे।
सिविल हॉस्पिटल से मेडिकल करवाके उन्होंने एफ आई आर दर्ज करवाई। उनका कहना है की इस हादसे में सबसे बड़ा हाथ उनके गाव के ही बग्गा सिंह का है जिसके पिता जी उसे पूरा सपोर्ट करते है। हादसे के बाद भी वह डॉक्टर साहब को फ़ोन पर धमकी दे रहे है।
गांव के लोगो का कहना है की अब उन्होंने संकल्प लिया है की उनकी बेशक जान चली जाए लेकिन वह नशा नहीं चलने देंगे।
First published on: August 05, 2025 11:19 AM