
साहूवाला गांव में गुरजीत कौर नाम की महिला का बोहरा बना हुआ है जहाँ वह अपनी बछड़ी को बाँध कर रखते है। कुछ दिन पहले उनके वहाँ तीज का फंक्शन था उसके बाद वह लेडीज शाम को चारा डालने आये तो वहाँ मौके पर उन्होंने देखा की इनके घरके पास रहने वाला व्यक्ति निस्वस्त्र होकर गाय के साथ दुष्कर्म कर रहा था।
जब उन्होंने आवाज लगाई तो वाह अपने कपड़े पहन वापस भाग गया। और अगली सुबह सारी गौरक्षा टीम थाने में पोहच गई। लेकिन पुलिस प्रशासन कोई करवाई या सुनवाई नहीं कर रहे है वह बार बार कह रहे है की पहले 377 धारा थी वह अब खत्म हो चुकी है।
उनका कहना है ही दो चित्तर मार देते है मार के वह समझ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होता चित्तर मारने से यह एक आदमी समझ जाएगा लेकिन कल को कोई और ऐसा ना करे तो वो गांव के लोग चाहते है की इस इंसान पर सक्त से सक्त करवाई की जाए ताकि आगे लोगो को पता चले की गायों के साथ दुष्कर्म करना बहुत बड़ा पाप है ।
हिंदू लोग तो गायों की पूजा करते है उन्हें देवता मानते है ऐसा करके उसने हिंदू भावनाओं को बहुत ठेस पोहचाई है जो की बिल्कुल बर्दाश नहीं है गोरक्षकों का कहना है की वह चाहते है की इसके ख़िलाफ़ 295 a ,153a गाय क़रूरता 428 और 429 के तहत उसपर मुक़दमा दर्ज हो और करवाई हो ।
सभी का कहना है की अगर प्रशासन इस केस की सुनवाई नहीं करता है तो वह आंदोलन करेंगे लेकिन वह इस केस की करवाई करवा कर मानेगे चाहे उन्हें कितना मर्जी समय लगे ।
First published on: August 05, 2025 06:35 PM